बागपत में लेखपाल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
![बागपत में लेखपाल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या](https://24city.news/wp-content/uploads/2020/09/2020_9image_13_49_334710068suside-ll.jpg)
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में कलक्ट्रेट की आवासीय कॉलोनी में रह रहे एक लेखपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि लेखपाल का शव आज पंखे से लटकता पाया गया । लगता उन्होंने कल रात आत्महत्या की ।
जिले के छपरौली कस्बा निवासी अंशुल 2016 में लेखपाल पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती बागपत तहसील के ढिकौली गांव में थी। कलक्ट्रेट स्थित आवासीय कालोनी में वो अकेले ही रहते थे। पता तब लगा तब परिजनों के फोन करने पर फोन नहीं उठाया । शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है । परिजनों को सूचना दी गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।