स्वच्छता में अग्रणी संगठनों, बाजारों, दुकानदारों व लोगों को किया जायेगा पुरस्कृत

स्वच्छता में अग्रणी संगठनों, बाजारों, दुकानदारों व लोगों को किया जायेगा पुरस्कृत
  • सहारनपुर में सफाई निरीक्षकों व आईटीसी मिशन सुनहरा कल से सम्बद्ध एनजीओ और सफाई निरीक्षकों को सम्बोधित करते नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह।

सहारनपुर [24CN]। शहर की सड़के अब रात को भी चकाचक मिलेगीं, इसके लिए रात्रि सफाई अभियान शुरु किया जायेगा। शहर के एमआरएफ सेंटरों की संख्या बढ़ाकर 20 की जायेगी और उन पर तथा कूड़ाघरों पर कैमरे लगाये जायेंगे। लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए वार्डो में स्वच्छता अम्बेसडर बनाये जायेंगे। इसके अलावा स्वच्छता में अग्रणी भूमिका निभाने वाले दुकानदारों, नागरिकों, बाजार एसोसियेशनों, स्कूल-कॉलेजों, स्वयं सेवी संगठनों, मौहल्ला कमेटियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा।

यह जानकारी सोमवार को नगर निगम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने दी। नगरायुक्त ने दुकानदारों, नागरिकों, बाजार एसोसियेशनों, स्कूल- कॉलेजों, स्वयं सेवी संगठनों, मौहल्ला कमेटियों और सामाजिक, आध्यात्मिक व व्यापारिक संगठनों से आह्वान किया कि वह अपने शहर को स्वच्छत बनाने के लिए आगे आएं और नगर निगम के साथ मिलकर इस दिशा में रचनात्मक योगदान दें। उन्होंने कहा कि इंदौर यदि स्वच्छता में आज नंबर एक है तो उसे वहां के नागरिकों ने नंबर एक बनाया है। यदि सहारनपुर के नागरिक भी अपने अपने घर,दुकान और मौहल्ले का स्वच्छ रखने का संकल्प लें ले तो सहारनपुर भी पूरे देश में नंबर वन आ सकता है।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी लोग स्वच्छता के क्षेत्र में निगम के साथ आगे आकर रचनात्मक सहयोग देंगे उन्हें निगम द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। नगरायुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन व आईटी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी कूड़ाघरों और एमआरएफ सेंटरों पर कैमरे लगाने की व्यवस्था कराएं ताकि यह पता चल सके कि किस कूड़ाघर से कूड़ा उठा है या नहीं। उन्होंने कहा कि दो बजे के बाद जो भी कूड़ाघरों पर कूड़ा डालता पाया जायेगा उस पर जुर्माना लगाया जायेगा।

उन्होंने आईटीसी मिशन सुनहरा कल से जुड़े सभी एनजीओ और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को शहर में एमआरएफ सेंटरों की संख्या बढ़ाकर बीस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा स्वच्छता सबका काम है और सबके लिए है। उन्होंने निगम के साथ मिलकर काम करे एनजीओ, सफाई निरीक्षकों व नगर स्वास्थय अधिकारी को याद दिलाया कि हमें जल्दी ही शहर को कूड़ा मुक्त करने के अपने संकल्प को पूरा करना है। उन्होंने बाजारों और प्रमुख मार्गो पर रात्रि में सफाई अभियान फिर से शुरु कराने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त ने वार्ड स्तर पर स्वच्छता अम्बेसडर बनाये जाने तथा मौहल्ला स्तर पर स्वच्छता कमेटियों को सक्रिय कर सहयोग लेने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के प्रोग्राम मैनेजर पामीश से घरों से कूड़ा लेने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने को भी कहा ताकि शतप्रतिशत घरों से गीला सूखा कूड़ा अलग अलग लिया जा सके। नगरायुक्त ने भवन निर्माण व मरम्मत के दौरान निकलने वाले सीएण्डडी वेस्ट की प्रोसेसिंग के लिए प्लांट लगाने की तैयारियों पर भी विचार विमर्श किया। बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल, सफाई निरीक्षक अमित तोमर, सुधाकर, आनंद, महेश सिंह राणा, राजवीर, सोमकुमार, मनोज कुमार के अलावा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के पामीश, उमंग के मयंक पांडेय, फोर्स के मौ.अर्श आदि शामिल रहे।