वोटों की गिनती के बीच नेताओं के आ रहे हैं तगड़े बयान, जानें किसने क्या कहा

वोटों की गिनती के बीच नेताओं के आ रहे हैं तगड़े बयान, जानें किसने क्या कहा

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी और आज इनके नतीजें सामने आने वाले हैं। इसके लिए वोटों की गिनती भी शुरू हो चुकी है और शाम तक यह साफ भी हो जाएगा कि बिहार की जनता ने किस पार्टी के किस नेता कि किस्मत में क्या लिखा है। मगर वोटों की गिनती के बीच जीत  को लेकर किस नेता का क्या कहना है, उन्हें अपनी और अपनी पार्टी की जीत पर कितनी भरोसा है, यह सब आज हम आपको दिन भर बताते रहेंगे। किस नेता ने क्या बयान दिया है, यह सब बताएंगे। आइए आपको यहां बताते हैं कि किस नेता ने क्या कहा है।

शुरुआती रुझानों पर NDA को मिली बढ़त पर क्या बोले भाकपा महासचिव

चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त मिलने पर भाकपा के महासचिव डी.राजा ने कहा, ‘अभी पोस्टल बैलेट्स की गिनती हो रही है। मैं समझता हूं कि महागठबंधन और NDA के बीच का अंतर ज़्यादा नहीं है। मुझे उम्मीद है कि महागठबंधन चुनाव जीतेगा क्योंकि अभी EVM के वोटों की गिनती होगी और उम्मीद है कि वहां हम बेहतर करेंगे।’

CM फेस पर अशोक चौधरी ने क्या कहा?

आपको बता दें कि अभी वोटों की गिनती शुरु ही हुई है मगर सुबह से अलग-अलग नेता सरकार और नतीजों को लेकर बयान दे रहे हैं। इसी क्रम में RJD की तरफ से यह सवाल उठाया जा रहा है कि नीतीश कुमार NDA के CM फेस होंगे या फिर नहीं। इस सवाल का जवाब देते हुए बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, ‘बिल्कुल नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।’ वहीं टाइगर जिंदा है पोस्टर पर उन्होंने कहा, ‘जो लोग नीतीश कुमार को हल्के में ले रहे थे, उन्हें पता चल गया कि नीतीश कुमार क्या हैं।’

भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने किया सरकार बनाने का दावा

बिहार में अगली सरकार बनाने को लेकर शहनवाज हुसैन ने कहा, ‘नतीजे आने में अब बस चंद वक्त है। साफ दिख रहा है कि हम आने वाले हैं, NDA की सरकार बनने वाली है। जिस तरह सूरज का उगना तय है उसी तरह NDA की सरकार का बनना तय है। इस बार जबरदस्त पोलिंग हुई है और सरकार फिर से बनाने के लिए पोलिंग हुई है। हम लोग बिहार में अपार बहुमत से सरकार बनाएंगे।’ उन्होंने तेजस्वी यादव के शपथ ग्रहण के दावे पर कहा, ‘ये राजद वाले ऐसे ही डेट बोलते रहते हैं। इनका बस चले तो ये ऐसी बात बोलते रहेंगे। कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। NDA सरकार बनाएगी।’

चुनाव के नतीजों को लेकर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा

बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों कि गिनती शुरु हो गई है और शाम तक सभी सीटों के नतीजें साफ हो जाएंगे। उससे पहले मीडिया से बात करते हुए RJD के नेता और महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा, ‘हल लोग जीत रहे हैं, बहुत शुभकामनाएं आप सभी को। बदलाव होगा, बदलाव होने जा रहा है। हम सरकार बना रहे हैं।’

 

 

नतीजों से पहले राजद MP मनोज झा की बातें सुनी आपने?

राजद सांसद मनोज झा ने चुनाव के नतीजों से पहले न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ‘हम बिहार की उम्मीद और आशा के साथ हैं। बिहार बदलाव की ओर अग्रसर है। दोपहर बाद तक सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। बदलाव तेजस्वी जी के नेतृत्व में और महागठबंधन के साथ।’ उन्होंने आगे कहा, ‘एग्जिट पोल को तो मैं मानता हूं कि ये कैपिटल का खेल है, बाजार का खेल है और शहन-शाह का खेल है। हम वो खेल नहीं खेलते।’

 

 

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने नतीजों से पहले कही ये बात

अभी कुछ ही देर में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगेंगे। उससे पहले कई नेता मीडिया से बात करते हुए अपनी बात कह रहे हैं। इस कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ANI से बात करते हुए कहा, ‘लोकतंत्र के महापर्व का आज सबसे ऐतिहासिक महत्वपूर्ण दिन है और सभी लोग इस महापर्व के उत्सव में शामिल हो रहे हैं और इसका जो आज परिणाम आएगा वो बिहार के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी बड़ा शुभ होगा …और हर बिहारी आज गौरवान्वित होगा और विकसित बिहार का मजबूत इमारत खड़ा होगा। मैं भी इस पर्व में शामिल होने जा रहा हूं। ये बिहार लोकतंत्र की यात्रा की भूमि है इस धरती से देश को संदेश जाएगा और बिहार एक नजीर पेश करेगा।’

NDA चंद घंटों की मेहमान है- मृत्युंजय तिवारी

बिहार चुनाव के नतीजों से पहले न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘मुझे पूरा है विश्वास, हम होंगे कामयाब। जीत निश्चित है महागठबंधन की। आज डबल इंजन की नीतीश सरकार की विदाई है और तेजस्वी सरकार बिहार की जनता ने लाई है। अब अनुमान जो भी लगाए गए हों, परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे। ये मुझे पूरा विश्वास है कि आज जीत होगी बिहार की, आज बिहार की जीत होगी, बिहार की तकदीर और तस्वीर को बदलने के लिए…NDA चंद घंटो की मेहमान है। आज दोपहर बाद ही NDA की विदाई बिहार से तय है।’

JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कही ये बात

आपको बता दें कि बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर JDU के नेता राजीव रंजन प्रसाद ने अपना बयान दिया है। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जनता ने अपना जनादेश दिया है और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को वोट दिया है…बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है…मुझे विश्वास है कि एनडीए फिर से बिहार में सरकार बनाएगी।’