हाई कोर्ट की बैचं की स्थापना के लिये नकुड मे वकीलो ने काम बंद कर धरना प्रदर्शन किया

हाई कोर्ट की बैचं की स्थापना के लिये नकुड मे वकीलो ने काम बंद कर धरना प्रदर्शन किया
तहसील पर धरना देते अधिवक्ता

तहसील के मैन गेट पर लगाया ताला, उपनिबंधक कार्यालय मे भी नंही हुआ कोई काम

नकुड 17 दिसबंर इंद्रेश। हाईकोर्ट की बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आहावान पर तहसील बार संघ ने तहसील मुख्यालय के मेन गेट पर ताला लगाकर धरना देकर प्रदर्शन किया। तहसील मे उपनिबंधक का कार्यालय पूरी तरह से बंद रहा। अधिवक्ताओ ने कोई काम नंही किया। अधिवक्ताओ ने केंद्रीय संघर्ष समिति के साथ एकजुटता दिखाते हुए केंद्र सरकार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बैंच की तंुरंतं स्थापना कराने की मांग की।

हाईकोर्ट बंेच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आहावान पर तहसील मे कामकाज पूरी तरह से बंद रहा। तहसील मुख्यालय पर वकीलो दस्तावेज लेखको, ने कामकाज बंद रखा। तहसील मे उपनिबंधक कार्यालय मे भी किसी दस्तावेज का निबंधन नंही हुआ। सुबह से अधिवक्ताओ व दस्तावेज लेखको ने तहसील के मैन गेट पर तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जो शाम तक जारी रहा।

बंद रहा उपनिबंधक कार्यालय

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता उधमसिंह, महीपालसिंह, ने कहा कि पश्चिमी उत्तर पद्रेश की जनता को आठ सो किमी की दूरी तय करके इलाहाबाद उच्चन्यायालय जाना पडता है। हाईकोर्ट मे एक मुकदमा तय होने पीढी गुजर जाती है। यंहा से पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट की दूरी कम है इलाहाबाद हाईकोर्ट की दूरी अधिक है। बार संघ अध्यक्ष यशपालसिंह व सचिव मुर्सीलीन राणा ने कहा कि संविधान मे सस्ता व सुलभ न्याय का अधिकार आम जन को दिया गया है। परंतु पश्चिमी उत्तर प्रदेश खासकर सहारनपुर जनपद के लोग इस अधिकार से वंिचत है।

अधिवक्ताओ ने केंद्र व राज्य सरकारो से अविलंब पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे हाईकोर्ट की बैंच की स्थापना कर यहा की जनता को सस्ता व सुलभ न्याय प्रदान करने की मांग की। साथ आम जनता से भी इस जनहित के आदंोलन मे जुडने की अपील की। अधिवक्ताओ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनप्रतिनिधियो से हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के जनहित के मुददे को संसद व विधानसभा मे जोरदार ढंग से उठाकर अपना सहयोग देने की अपील की।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहरचंद रामकिशन गुप्ता, सत्येद्र चौधरी, महावीरसिंह, इंद्रेश त्यागी, प्रवेश चौधरी, श्रवण त्यागी, रामगोपाल शर्मा, संदीप जैन, अशोक शर्मा, अमित धीमान, राजेश कुमार, सुशील चौधरी, अशोक सैनी, आदि उपसिथत रहे।