हापुड़ में लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

हापुड़ में लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन
सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते सपा अधिवक्ता सभा के पदाधिकारी।

सहारनपुर। समाजवादी अधिवक्ता सभा के बैनर तले अधिवक्ताओं ने हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपकर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मां की।

समाजवादी अधिवक्ता सभा से जुड़े अधिवक्ता जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में एकत्र होकर जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने हापुड़ में हुए वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना अमानवीय व हिंसक कार्रवाई है जो निंदनीय है। उन्होंने दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निलम्बित करने, घायल वकीलों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा और मुआवजा देने के साथ-साथ लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों में जमाल साबरी, नरेंद्र मलिक, मनीष त्यागी, पवन बालियान, बाबर वसीम, आमिर सिद्दीकी, मनव्वर खान, सुधीर कुमार, बिजेंद्र कुमार, संदीप पंवार, मौ. आजम, जुबैर अली, साकिब, सुंदर, श्रेष्ठ गर्ग, विमल, सतेंद्र गौतम, शाबनुलहक, सुधीर शर्मा, फैसल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे