कार ने वकील को कुचला, मौत
नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली क्षेत्र में अंबेहेटा रोड पर भैरमउ में कार चालक ने वकील को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मोत हो गयी ।
भैरमउ निवासी वकील सुधीर कुमार शाम को करीब पांच बजे तहसील से अपने गाव गये थे। भैरमउ मे वे सडक पार करने के लिये खेड थे। तभी बेहद तेज गति से आयी कार ने उन्हे टक्कर मार दी ।
जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुची एंबुलेंस से गंभीर अवस्था में उन्हे सीएचसी ले जाया गया ं। जंहा चिकित्सको ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। जिससे मृतक के परिजनो मे कोहराम मच गया । सीएचसी प्रभारी डा0 अमनगोपाल ने बताया कि उन्होने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।
परिजनो ने कहा कि सूचना मिलने के एक घ्ंाटे बाद भी पुलिस पंचनामा भरने क लिये अस्पताल नही पंचुची थी।