गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कराने के अभियान का किया शुभारम्भ
- सहारनपुर में चोरी चौरा कांड की शताब्दी पर वंदेमातरम अभियान की जानकारी देती नोडल अधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । भारत की आजादी की लड़ाई में विशेष मोड़ देने वाली चोरी चौरा की घटना की शताब्दी पर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे चोरी चौरा शताब्दी महोत्सव में आज शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गायन में विश्व रिकार्ड बनाए जाने के अभियान के तहत जनपद के स्कूलों में विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा वंदेमातरम गायन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दुबे ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड से एक लिंक उपलब्ध कराया गया था जो दिनांक 4 फरवरी को 12 बजे तक क्रियाकारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश से कुल 50 हजार सैल्यूट मुद्रा में वीडियो बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्रीमती शोभा चौधरी ने बताया कि विश्व रिकार्ड हेतु प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा गरिमापूर्ण बैकग्राउंड के साथ सावधान खड़े होकर सैल्यूट मुद्रा में वंदेमातरम गाते हुए वीडियो बनाए गए हैं तथा उन्हें गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा दिए गए लिंक पर अपलोड किया गया है। जिला समन्वयक अमरीश कुमार ने बताया कि नियमानुसार एक वीडियो में एक ही प्रतिभागी द्वारा गायन कराया गया है। प्रत्येक शब्द व अक्षर का उच्चारण त्रुटिहीन रखा गया है। सहनोडल अधिकारी श्रीमती टीना सराव व श्रीमती कल्पना सिंह ने जनपद के सभी विद्यालयों की मॉनिटरिंग की तथा सभी प्रधानाचार्यों से व्यक्तिगत ऑनलाइन सम्पर्क स्थापित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती अंकिता व अनीता का विशेष सहयोग रहा।
