हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की कार्रवाई निंदनीय: रविंद्र कुमार पुंडीर

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की कार्रवाई निंदनीय: रविंद्र कुमार पुंडीर
एसडीएम देवबंद को ज्ञापन देते अधिवक्तागण
  • सिविल बार एसोसिएशन ने सीएम को भेजा ज्ञापन, डीएम, एसएसपी व सीओ के स्थानांतरण की मांग

देवबंद: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किए जाने की सिविल बार एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने घटना के विरोध में न्यायिक कार्य बंद रखा। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर लाठीचार्ज कराने वाले डीएम और एसएसपी के स्थानांतरण तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है।

बुधवार को सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार पुंडीर व महासचिव बालेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में वकीलों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम अंकुर वर्मा को सौंपा। इसमें उन्होंने हापुड़ में निर्दोष अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की निंदा की। साथ 48 घंटे के भीतर डीएम, एसएसपी व सीओ का स्थानांतरण करने, दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए करा गिरफ्तारी किए जाने, लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने प्रकरण में प्रभावी व सार्थक कार्रवाई न होने पर आगे की रणनीति बनाने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गई। ज्ञापन देने वालों में सहसचिव पुस्तकालय अक्षय कुमार त्यागी, शादाब अली, बालकिशोर त्यागी, नसीम अंसारी, सुशील कुमार सैनी, कंवरपाल सिंह, उमा शर्मा, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे