भटोल गांव में चले लाठी-डण्डे व ईंट पत्थर, पति पत्नी घायल

भटोल गांव में चले लाठी-डण्डे व ईंट पत्थर, पति पत्नी घायल
कोवताली पहुंचे घायल पति पत्नी
  • घायलों को उपचार के लिए कराया सरकारी अस्पताल में भर्ती
  • घायल के भतीजे ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर

देवबंद: महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते ईंट व पत्थर और लाठी डण्डो से हमला कर पति पत्नी को घायल कर दिया। परिजनो ने दोनो घायल पति पत्नी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पीडित पति पत्नी के भतीजे ने कोतवाली में सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार खेडा मुगल चौकी क्षेत्र के गांव भटौल निवासी राहुल पुत्र दिनेश ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका चाचा सोमेश, चाची बिंद्रा घेर में टेªक्टर-बोगी लेने के लिए गये थे। बताया कि जब वह बोगी लेकर आ रहे थे तो रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों जिनमें दो महिलाऐं शामिल थी ने उसके चाचा चाची पर हमला कर दिया।

राहुल का आरोप है कि उक्त आरोपियों ने उसके चाचा चाची पर ईंट, पत्थर और लाठी डण्डो से हमला कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह हमलावरों से उनकी जान बचाई तथा हमलावरों ने आईंदा मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। दिन दहाडे हुई घटना से गांव में हडकंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। राहुल ने दो महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है तथा घायलो का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


विडियों समाचार