देर रात सडकों पर घूम रहे लोगों के एसडीएम लगाई फटकार

- शुक्रवार की देर रात एमबीडी चैक पर चैकिंग अभियान चलाते एसडीएम राकेश कुमार।
देवबंद [24CN] । कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए लागू लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए अधिकारी लगातार अपने मातहतों को निर्देशित कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद सडकों पर घूमने वाले लोगों की संख्या कम नहीं हो रही है। शुक्रवर की देर रात एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने स्वयं चैकिंग अभियान चलाते हुए सडकों पर घूम रहे लोगों की क्लास लगाई।
इस दौरान उन्होंने दोपहिया वाहनों पर सवार लोगों के कागज भी चैक किए और लॉकडाउन में बाहर निकलने का कारण भी जाना। एसडीएम ने बिना किसी कारण दोपहिया वाहनों पर सवार होकर देर रात तक सडकों पर घूम रहे लोगों को जमकर लताड़ लगाई और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।