तहसली नकुड़ के ग्राम रानीपुर बरसी में 18 बीघा तालाब की भूमि अवैध कब्जाधारियों से मुक्त
सहारनपुर [24CN] । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी नकुड़ श्री हिमांशु नागपाल ने सभी लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिए है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जाधारियों को चिन्हित कर तत्काल मुक्त कराई जाए। उन्होंने कहा कि बार-बार सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को भी चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर दण्ड़ात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने राजस्व व पुलिस की टीम के संयुक्त सहयोग से ग्राम रानीपुर बरसी में ग्रामवासियों के कब्जे से 18 बीघा तालाब की भूमि को मुक्त कराया। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर पुनः कब्जा न होने पाये इसके लिए समुचित व्यवस्था सुनिशिचत करें।
श्री हिमांशु नागपाल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तहसील नकुड़ में अविवादित विरासत दर्ज करने, असंक्रमणीय से संक्रमणीय भूमिधर घोषित करने, तालाब, नाली और चकरोड़ की भूमियों को अवैध कब्जों से मुक्त कराये जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम रानीपुर बरसी में ग्रामीणों के द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर प्रकरण की जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के कर्मियों की जांच में अवैध कब्जे की बात सही पाये जाने पर आज पुलिस व राजस्व विभाग की टीमों के साथ मौके पर 18 बीघा तालाब की भूमि को अवैध कब्जेधारियों से मुक्त कराया गया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों से मुक्त करने के लिए अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों में कही भी लेखपाल या दूसरे कर्मियों की संलिप्तता पाई गई तो उनके विरूद्ध भी कठोर कार्रवाही की जायेंगी।
