मंदिर की भूमि हड़पने वाला भूमाफिया गया जेल

मंदिर की भूमि हड़पने वाला भूमाफिया गया जेल
  • सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते मंदिर महादेव जी महाराज के प्रबंधक।

सहारनपुर [24CN]। शक्तिनगर स्थित मंदिर महादेव जी महाराज की सम्पत्ति को हड़पने का प्रयास करने वाले भूमाफिया अनिल जुनेजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

शक्तिनगर स्थित मंदिर महादेव जी महाराज के प्रबंधक विक्रम सिंह ने स्थानीय जीपीओ रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि उन्होंने तीन वर्ष पूर्व नगर कोतवाली में भूमाफिया अनिल जुनेजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी परंतु न्याय न मिलने की स्थिति में उच्च न्यायालय इलाहाबाद से मुकदमे को अन्य जनपद में स्थानांतरित कराया गया था। उन्होंने बताया कि मंदिर की सम्पत्ति को हड़प करने वाले तथाकथित प्रोपर्टी डीलर व दस्तावेज लेखक अनिल जुनेजा की बागपत के अपर जिला जज तृतीय द्वारा बेल खारिज कर मंदिर को न्याय दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अनिल जुनेजा के खिलाफ चार्जशीट आने पर न्यायालय द्वारा आरोपी के खिलाफ 82 व 83 की कार्रवाई की गई थी। इसके चलते मंदिर महादेव महाराज ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय को मुकदमे को अन्य जनपद में स्थानांतरित करने की रिट दायर की थी जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर मुकदमे को बागपत न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया था। इस पर अनिल जुनेजा ने बागपत न्यायालय में पेश कर अपनी जमानत याचिका दाखिल की थी। इस पर मंदिर महादेव जी महाराज व अनिल जुनेजा के अधिवक्ताओं ने अपना-अपना पक्ष रखा।

मंदिर महादेव जी महाराज के अधिवक्ताओं ने न्यायालय को बताया कि तहसीलदार, उपजिलाधिकारी, उच्च न्यायालय इलाहाबाद तक सभी न्यायालयों में फैसले मंदिर महादेव जी महाराज के पक्ष में हुए हैं। मंदिर के प्रबंधक विक्रम सिंह ने बताया कि मंदिर की सम्पत्ति को खुर्दबुर्द करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।