पटना। अपने चहेते आकाश यादव पर कार्रवाई से तिलमिललाए तेजप्रताप यादव ने जगदानंद पर परिवार में फूट डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी उन पर कार्रवाई करे, नहीं तो संविधान विरुद्ध काम करने के मामले को वह अदालत तक ले जाएंगे। अभी तक इंटरनेट मीडिया के जरिए अपनी बात रखते आ रहे तेजप्रताप गुरुवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव के खिलाफ खुलकर सामने आए। वह जगदानंद के उस बयान से ज्यादा भड़के हुए थे जिसमें उन्होंने तेजप्रताप को पहचानने से इन्कार कर दिया था।
अच्छे से पढ़ लें पार्टी का संविधान
तेजप्रताप ने जगदानंद को राजद संविधान को अच्छे तरीके से पढ़ लेने की नसीहत देते हुए कहा कि मुझे लालू प्रसाद ने छात्र राजद का संरक्षक नियुक्त किया है। दूसरा कौन होता है हटाने वाला। यह संवैधानिक पद है। बिना नोटिस के हटा दिया गया। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से बात करूंगा। जगदानंद पर आरएसएस के संकेत पर काम करने आरोप लगाया और कहा कि राजद के विधायकों को लालू परिवार के खिलाफ भड़काया जाता है। यह पार्टी विरोधी गतिविधि है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
एक दिन वे लालू प्रसाद को भी पहचानने से कर सकते हैं इंकार
जगदानंद के तेजप्रताप कौन हैं वाले बयान के बाद आपे से बाहर होते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लालू प्रसाद से यही सवाल करना चाहिए कि मैं कौन हूं? कल के दिन वह लालू प्रसाद को भी पहचानने से इन्कार कर सकते हैं। यह भी पूछ सकते हैं कि तेजस्वी यादव कौन है? मीसा भारती कौन है? वह अर्जुन और कृष्ण की जोड़ी को तोड़कर खुद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे। जगदानंद को तेजप्रताप ने डरपोक बताया और कहा कि अगर हैसियत और हिम्मत है तो मुझ पर कार्रवाई करके दिखाएं। उन्हें पता है कि वह लालू प्रसाद के बेटे के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते। इसलिए एक गरीब छात्र पर गाज गिरा दी।
संजय के खिलाफ भी खोला मोर्चा
तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर भी हमला बोला। हरियाणा के रहने वाले संजय को तेजस्वी का प्रवासी सलाहकार बताया और कहा कि वह किसी को सरपंच तक नहीं बनवा सकते हैं। तेजस्वी को मुख्यमंत्री क्या बनवाएंगे। संजय हमारे परिवार और भाइयों में मतभेद पैदा करने का प्रयास करते हैैं।
जगदानंद बोले-कौन हैं तेजप्रताप
तेजप्रताप की ओर से लगाए जा रहे आरोपों के बीच जगदानंद ने कहा कि वह राजद में सिर्फ लालू प्रसाद को जानते हैं। उन्हीं के प्रति उत्तरदायी हैं। सिर्फ लालू प्रसाद के सवालों का जवाब दे सकते हैैं, क्योंकि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने तेजप्रताप को पहचानने से इन्कार किया और कहा कि तेजप्रताप कौन हैं। मैैं नहीं जानता। उन्होंने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया। कहा कि राजद में कोई भी पार्टी संविधान से ऊपर नहीं। मैं भी नहीं। यह प्रबंधन से चलेगा। किसी के हिसाब से नहीं।