सपा नेता के घर में लाखों की चोरी, नगदी समेत जेवरात लूट ले गए चोर, इलाके में दहशत

मुजफ्फरनगर के खतौली में सपा नेता के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर सपा नेता के घर से लाखों रुपये का सामान चोरी करके ले गए। रात में सपा नेता की पत्नी की नींद खुलने पर चोरी का पता चला। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है

नगर के मोहल्ला नूरडहर गली में सपा नेता जमशेद मलिक का मकान है। बुधवार रात जमशेद मलिक घर पर नहीं थे। घर पर उनकी पत्नी इकरा मलिक और तीन बच्चे अयान, आहत, ईशान थे। इकरा मलिक ने बताया कि रात में जब वह अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी। उसी दौरान रात में चोरों ने घर में घुसकर पूरे घर को खंगाला। अलमारियों के ताले तोड़ डाले। चोरों ने अलमारी में रखे लगभग 15 तोला सोने के जेवरात, तीन किलो चांदी के जेवरात और 174000 की नगदी, तीन घड़ी और कीमती सामान चोरी कर लिया। जब उसकी आंख खुली तो उसने एक चोर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह इकरा मलिक को धक्का देकर भाग गए।

जानकारी पर खतौली पुलिस और सीओ खतौली जांच के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि चोर वहां से सीसीटीवी का डीवीआर एवं हार्ड डिक्स ले गए। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। सपा नेता जमशेद मलिक के घर चोरी होने से मोहल्ले में दहशत का है। मोहल्ले वासियों ने चोरी का खुलासा किए जाने की मांग की है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सपा नेता के यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चोरी हो जाने के बाद पुलिस आसपास गली और बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।


विडियों समाचार