shobhit University Gangoh
 

रेतगढ मे एक घर मे लगी आग से लाखो रूपये का सामान जलकर हुआ खाक

रेतगढ मे एक घर मे लगी आग से लाखो रूपये का सामान जलकर हुआ खाक
  • रेतगढ मे आग बुझाने प्रसास करते अग्नि शमन कर्मी

नकुड 8 अप्रैल इंद्रेश ।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रेतगढ उर्फ मुगलमाजरा मे एक घर मे अचानक लगी आग से लाखो रूपये का सामान जलकर राख हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू पाया।

मंगलवार को सुबह रेतगढ निवासी मेहरसिंह के घर मे अचानक आग की लपटे उठनी शुरू हो गयी। मेहेर सिंह का कहना है कि उसे पता ही नंही चला की आग आखिर लगी कैसे । तेज धंुए व आसमान तक उठती आग की लपटो को देखकर मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गये। सभी ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये। पंरतु आग बुझाने मे नाकाम रहे। इसी बीच पुलिस के माध्यम से सौराना फायर ब्रिगेड को घटना कीसूचना दी गयी ।

सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पंहंुची। उन्होंने ग्रामीणो की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग की लपटो पर काबू पाया जा सका तब तक घर के खिडकी दरवाजे, चारपायी ,लकडी का संदूक , भूसा, छत की कडियां, चैखट , कपडा सभी कुछ आग की लपटो से खाक हो गया। फायर स्टेशन अधिकारी, विनय धनगर, हेड कांस्टेबल जसबीरसिंह, उदयवीरसिंह, लोकेश व अंकत ने आग बुझाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणो की जांच की जा रही है।

पिडित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि उनके घर मे कुछ भी नंही बचा। ग्रामीणो का कहना है कि यदि आग पर काबू न पाया गया होता तो आग से आस पास के घर भी प्रभावित हो सकते थे।

Jamia Tibbia