लघु उद्योग भारती ने किया उद्यमियों को सम्मानित

लघु उद्योग भारती ने किया उद्यमियों को सम्मानित
  • सहारनपुर में लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण।

सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में यमुना क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले उद्यमियों को लघु उद्योग भारती का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किय गया। स्थानीय कोर्ट रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आरएसएस के विभाग प्रचारक प्रवीर ने कहा कि अनगिनत शहीदों की कुर्बानी के बाद ही हमें यह आजादी मिली है। ऐसे में हम देशवासियों की जिम्मेदारी बनती है कि आजादी के इस अमृत महोत्सव को लगातार ऐसे ही मनाते रहें जिससे सभी आम और खास में राष्ट्रीय की भावना जागृत रहे।

कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघचालक राकेश वीर, महापौर संजीव वालिया, संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले उद्यमियों को लघु उद्योग भारती का स्मृति चिन्हें भेंट किया गया। कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति की भावना का संचार किया गया।

कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र बंसल ने किया। इस दौरान सुरेंद्र अग्रवाल, विनोद, आदर्शवीर, आदित्य त्यागी, अरविंद, रमेश, सतीश, अमर गुप्ता, वरूण, संदीप, शौर्य जैन, राजीव आनंद, राजीव चानना, संचित, राहुल, गौरव, हर्षित, सुमित, रामपाल, आशीष, मुकेश शर्मा, पंकज, श्रेयांश, ऋषभ जैन आदि मौजूद रहे।