कुवैत के शासक अमीर शेख सबाह का निधन, PM मोदी ने जताया दुख, कहा- भारत ने करीबी दोस्त खोया
दुबई: कुवैत के अमीर (शासक) शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का 91 वर्ष की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। यह जानकारी देश के सरकारी टीवी ने दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख सबाह के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज कुवैत और अरब दुनिया ने एक प्रिय नेता, भारत ने एक करीबी दोस्त और दुनिया ने एक महान राजनेता खो दिया है। उन्होंने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाई और कुवैत में हमेशा भारतीय समुदाय का विशेष ध्यान रखा।”
प्रधानमंत्री ने लिखा, “कुवैत राज्य के अमीर शासक शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना। दु:ख की इस घड़ी में हमारी संवेदना अल-सबा परिवार और कुवैत राज्य के लोगों के साथ हैं।”