कुतुबशेर पुलिस की नशा तस्करों से हुई मुठभेड़, घायलावस्था में दो शातिर नशा तस्कर किए काबू
- सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा घायलावस्था में पकड़ा गया नशा तस्कर।
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर नशा तस्करों को घायलावस्था में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों के कब्जे से 502 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रूपए, 2 तमंचे, 3 जिंदा व 3 खोखा कारतूस 315 बोर व एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं इस धंधे में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत देर शाम थाना कुतुबशेर पुलिस प्रभारी निरीक्षक एच. एन. सिंह, उपनिरीक्षक अगसर अली, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा के नेतृत्व में मानकमऊ से ग्राम थरौली जाने वाले रास्ते पर नहर पटरी के पास चैकिंग कर रही थी।
इसी दौरान महानगर की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वे नहीं रूके और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए ग्राम थरौली की तरफ भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का घेराव करते हुए पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसलगर नीचे गिर गई। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फिर फायरिंग की।
इस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसके चलते दोनों बदमाशों के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायलों की पहचान आसिफ पुत्र हनीफ व साजिद पुत्र इकबाल निवासीगण मौहल्ला ढोलीखाल सिराजान थाना कुतुबशेर के रूप में हुई। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 256.256 ग्राम नाजायज स्मैक, एक-एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व दो खोखा तथा दो जिंदा व एक खोखा कारतूस व एक बिना नम्बर की स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि दबोचे गए बदमाश शातिर किस्म के अभ्यस्त बदमाश हैं जिनके खिलाफ विभिन्न मामलों में अलग-अलग थानों में 23 व 12 मुकदमें दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान घायल बदमाशों ने बताया कि हम इसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्मैक खरीदकर लाते हैं तथा आसपास के क्षेत्र में मुनाफे पर बेच देते हैं जिससे हमें अच्छा-खासा मुनाफा हो जाता है। देर शाम भी हम मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्मैक बेचने जा रहे थे तभी पुलिस से हमारी मुठभेड़ हो गई।
