शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा 10वे आयुर्वेद दिवस व सेवा पखवाडा के अवसर पर मेडिकल व वेलनैस कैंप का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा 10वे आयुर्वेद दिवस व सेवा पखवाडा के अवसर पर सरसावा के डीसी जैन इंटर कॉलेज परिसर में एक मेडिकल व वेलनैस कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन माननीय श्री मुकेश चौधरी विधायक नकुड ब्लॉक, CMO डॉ प्रवीण कुमार जी व माननीया कोमल पंवार जी नगर पंचायत अध्यक्ष सरसावा के कर कमलो द्वारा किया गया। इस शिविर में शोभित विश्वविद्यालय की मेडिकल टीम ने कुल 370 रोगियों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस मेडिकल व वेलनैस कैंप में डॉ. श्याम चंद्रन ने 55 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया, डॉ. नेहा गर्ग ने 40 रोगियों के दांतों का परीक्षण किया, प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मनप्रीत कौर ने 60 फीमेल स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके स्त्री रोग संबंधित रोगों का निवारण किया। शिविर का संचालक डॉ. नितिन गोयल ने जनरल मेडिसिन से संबंधित सभी रोगियों का चेकअप कर उचित इलाज किया, डॉ. अस्तित्व त्यागी ने 80 छोटे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां का वितरण किया। शिविर में डॉ. ललित मोहन शर्मा, डॉ. नितिन कुमार, डॉ. अभिनव तोमर व डॉ. जयवीर ने आजकल चल रहे वायरस से संबंधित रोगो से ग्रसित रोगियों का निदान किया। शिविर में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह की ओर से पैरामेडिकल स्टाफ शैकी कुमार, पायल शर्मा, काजल रानी, रविंद्र कुमार, निशु इत्यादि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस शिविर में महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के पीजी स्कॉलर व इंटर्नशिप प्रशिक्षु व BAMS प्रथम वर्ष के छात्रों ने अपना सहयोग प्रदान किया। कैंप समापन के बाद डिसी जैन इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्री दिनेश गुप्ता जी ने विश्वविद्यालय मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया।
इस कैंप के आयोजन पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, केयर टेकर सूफी जहिर अख्तर, जमशेद प्रधान जी ने चिकित्सा शिविर के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और आयोजन की सराहना की। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विकास कुमार शर्मा, उपप्राचार्य डॉ. कृष्णानन्द एवं हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ कुलतार सिंह ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।