मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में कु. तनवी ने प्रथम व कु. भव्या ने द्वितीय स्थान किया हासिल

मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में कु. तनवी ने प्रथम व कु. भव्या ने द्वितीय स्थान किया हासिल
  • सहारनपुर में एसएएम इंटर कालेज में आयोजित मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी की विजेता छात्राएं एवं अतिथिगण।

सहारनपुर। मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में मुजफ्फरनगर के के. के. इण्टर कॉलेज जगाहेड़ी से कक्षा 10 की छात्रा कु. तनवी ने प्रथम तथा सहारनपुर के एथेनिया हाईस्कूल की कक्षा 9 छात्रा कु. भव्या ने द्वितीय स्थान हासिल किया। माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा आठ से दस तक के विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने, वैज्ञानिक चिंतन तथा अनुसंधान की प्रवृत्ति को जागृत करने के उद्देश्य से महानगर के एसएएम इंटर कालेज में मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ उप शिक्षा निदेशक उम्मेद सिंह, एस.ए.एम. इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार गुप्ता एवं खेड़ा मुगल के बनारसी दास इंटर कालेज के विज्ञान शिक्षक एवं नोडल अधिकारी अम्बरीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक उम्मेद सिंह ने बताया कि संगोष्ठी का आयोजन पहले जनपद स्तर पर किया गया। इसके बाद आज मण्डल स्तर पर किया गया है जिसममें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली के दो-दो विद्यार्थियों कुल 6 ने प्रतिभाग किया।

प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष माध्यमिक शिक्षा के सौजन्य से विज्ञान संगोष्ठी आयोजित की जाती है। इस वर्ष विज्ञान संगोष्ठी का विषय श्री अन्न-एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार रखा गया है। संगोष्ठी में प्रोफेसर एवं प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ, आई. के कुशवाह, वैज्ञानिक रविन्द्र तोमर, प्रवक्ता अजय कुमार विश्वास सहारनपुर ने निर्णायकों की भूमिका का निर्वहन किया। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर आयेजित होने वाली विज्ञान संगोष्ठी में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को मुख्य विषय पर छह मिनट का व्याख्यान प्रस्तुत करना हेाता है, इसके उपरान्त निर्णायकों के प्रश्नों के उत्तर देने होते है।

उप शिक्षा निदेशक सहारनपुर मण्डल उम्मेद सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को मैडल तथा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जबकि प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। विज्ञान संगोष्ठी श्री कुलदीप कुमार, पंकज शर्मा, फरद मियां, अमित त्यागी, श्रीमती नेहा सैनी, सुमित साहनी, श्रीमती गीता, मुनेश गुप्ता, सचिन, अंकित, जगदीश, विशाल, मनोज आदि शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


विडियों समाचार