कु.शमीम ने पी0 जी0 टी0 (समाजशास्त्र) की परीक्षा में प्रदेशभर में 6वीं रैंक प्राप्त की

कु.शमीम ने पी0 जी0 टी0 (समाजशास्त्र) की परीक्षा में प्रदेशभर में 6वीं रैंक प्राप्त की
  • कुमारी शमीम

देवबंद [24CN] : स्कूल ऑफ एजूकेशन, शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह, सहारनपुर की बी.एड. 2017-19 बैच की छात्रा कु0 शमीम पुत्री इदरीश’ ने यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2021 की पी0 जी0 टी0 (समाजशास्त्र) परीक्षा में सामान्य वर्ग में 6वी रैंक प्राप्त कर अपनी उपलब्धि से माता-पिता और शिक्षकों को गौरवान्वित किया।

सफलता के बाद उन्हें परिजनों, शिक्षकों और साथियों ने बधाई दी। कुमारी शमीम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा की जीवन में सफल होने के लिए कठिन परिश्रम और लगातार प्रयास करना अत्यंत आवश्यक है। कु.शमीम की सफलता पर कुलपति प्रो रणजीत सिंह जी, कुलसचिव प्रो महिपाल सिंह जी, केयर-टेकर सूफी जहीर अख्तर जी, डीन एवम हेड एजूकेशन डॉ प्रशांत सहित सभी शिक्षकों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।