केएलजीएम इंटर कालेज में राष्टरीय खेलदिवस पर क्रिडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नकुड 29 अगस्त इंद्रेश। राष्टरीय खेल दिवस के मौके पर केएलजीएम इंटर कालेज में विभिन्न क्रिडा प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए खेलो के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि मेजर ध्यानचंद को हाकी के जादूगर के तौर पर याद किया जाता है। उन्होंने भारतीय हाकी को स्वण युग मे पहुचाया। इस मौके पर क्रिडा अधिकारी , अनुज कुमार, सयांेजक संजय राणा व भारती धीमान ने भी खिलाडियो का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता मे 100 मीटर दौड में खुशबु प्रथम, वर्षा द्वितीय , व मनप्रीत तृतीय स्थान पर रही । बालक वर्ग मे सत्यम प्रथम, अंकुश द्वितीय , व हर्षपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सात के छात्र राहुल ने 3000 मीटर दौड मे बाजी मार ली। विजेताओ को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन प्रबंधक सरस गोयल ने किया।
इस मौके पर सहेंद्रपालसिंह , संध्या सिंह, हरेंद्रसिंह, मंजुरानी, अरूण कुमार, व सुभाष गुप्ता उपस्थित रहे।
