क्रांति सेना ने तहसीलदार न्यायिक को सौंपा ज्ञापन

क्रांति सेना ने तहसीलदार न्यायिक को सौंपा ज्ञापन

नकुड़ [24 सिटी न्यूज]। नगर में क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक के उपरांत क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक पांच सूत्रीय मांगपत्र न्यायिक तहसीलदार को सौंपा।

शनिवार को क्रांति सेना की एक बैठक आर्य समाज मन्दिर में सम्पन्न हुई। संगठन के जिलाध्यक्ष नीरज रोहिला के नेतृत्व में क्रांति सेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक पांच सूत्रीय मांगपत्र तहसीलदार न्यायिक को सौंपा। जिसमे कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचारों पर अविलंब रोक लगाए जाने, बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाए जाने, सरकारी भृष्टाचार पर रोक लगाए जाने व जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने आदि मांग की।

इस अवसर पर मोहकम पंवार, विकास सैनी, विक्रम कोरी, हरदीप सिंह, ओमवीर रोहिला, पदम कश्यप, नीरज भारती, शोकेन्द्र चोपड़ा आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार