सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों में लोगों के इकट्ठा होने में कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए- मण्डलायुक्त

- पंचायत चुनाव में कहीं भी कोई गड़बड़ी ना होने पाएं – ए0वी0राजमौलि
सहारनपुर [24CN] : मण्डलायुक्त श्री ए0वी0राजमौलि ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियांे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए है कि कोविड-19 के लिए निर्धारित प्रोटोकाॅल तथा अपेक्षित सावधानियां बरतने के साथ कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों में लोगों के इकट्ठा होने में नियमों का सख्ती से पालन सुनिशिचत कराया जाए। सार्वजनिक कार्यक्रमों में फेस मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइजर एवं हैण्डवाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपदों में स्थापित समस्त पी0ए0 सिस्टम (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) को तत्काल क्रियाशील कराते हुए कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा विषयक मानकों/सुझावों के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में प्रभावी प्रचार-प्रसार भी कराया जाये। उन्होने कोविड के ईलाज के लिए अस्पतालों में बैड्स की संख्या बढ़ाने के साथ ही आॅक्सीजन, जीवन रक्षक दवाईयां, एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिशिचत करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं होने पाये तथा अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अपने पैनी निगाह रखें।
श्री ए0वी0राजमौलि आज अपने कैम्प कार्यालय में मण्डल में कोविड-19 के बढ़ते केसों के दृष्टिगत समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अस्पतालों में बैड की संख्या के अनुपात में मानव संसाधानों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर आई.एम.ए. से समन्वय स्थापित कर मानव संसाधनों का बेहतर उपयोग करें। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकांे को टेलीमेडिसन द्वारा ईलाज कराया जा जाए। उन्होने अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी जिलाधिकारी श्मशान घाट का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर कोविड टेस्ट करने हेतु स्टेटिक टीम की व्यवस्था को बेहतर करने के साथ-साथ टैस्टिंग और ट्रेंसिग में तेजी लाने लाई जाए। उन्होने कहा कि कोविड अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। उन्होनें मैडिकल कॉलेज को डेडिकेटिड कोविड अस्पताल के रूप में बनाने की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इण्टीग्रेटेड कोविड सेण्टर (आईसीसीसी) में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी संयुक्त बैठक करें। उन्होने कहा कि कोविड अस्पतालों में बैडशीट और तकिये के कवर प्रतिदिन बदले जाएं। कोविड अस्पतालों में बने शौचालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई व सैनेटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। कोविड अस्पतालों में मरीजों को अच्छी गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन दिया जाए तथा मरीजों व उनके परिजनों से अच्छा व्यवहार किया जाए। उन्होने जनपद में पी0ए0 सिस्टम की उपलब्धता एवं इसके माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल का पालन किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार की कार्यवाही में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये।
श्री ए0वी0राजमौलि ने कहा कि कोविड अस्पतालों में हैल्प डैस्क संचालित कर हैल्प डैस्क एवं कोविड कमाण्ड सेन्टर के बीच समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि बैड मैपिंग इस तरह से की जाए कि कम से कम समय में मरीज को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। उन्होने कहा कि अस्पतालों में बने हेल्प डेस्क पर सभी सूचनाएं उपलब्ध होनी चाहिए। जिससे तत्काल जानकारी मिल सके। उन्होने वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने शादी तथा अन्य सामारोह में खुली जगह पर तथा बंद जगहों पर सीमित संख्या में ही लोगों को अनुमति देने के सम्बन्ध में शासन के निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी बन्द स्थान जैसे हाॅल, कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 50 व्यक्तियों तक तथा खुले स्थान, मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल की 50 प्रतिशत से कम क्षमता तक किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक ही अनुमति दी जाए।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सब्जी मण्डी, सब्जी के थोक विकेता, स्ट्रीट वैण्डर आदि के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि मण्डियों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए साथ ही सभी मण्डियों में साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने नवरात्रि एवं रमजान के मद्देनजर शांति समिति, निगरानी समितियां सिविल डिफेन्स कमेटियों, एन0सी0सी0, एन.एस.एस., धर्मगुरूओं व जनप्रतिनिधियों से वार्ता करके त्यौहार के समय प्रार्थना स्थलों पर ली जाने वाले आवश्यक ऐहतियात बरतने के निर्देश दिये। उन्होेने कहा कि धार्मिक स्थलों तथा शादी समारोह में सी0सी0टी0वी0, मास्क, समाजिक दूरी, सैनेटाईजर के प्रयोग के सम्बन्ध में जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती की जाए। उन्होने गेहूँ क्रय केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन तथा किसानों हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये। उन्होने पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदान कार्मिकों एवं मतदाताओं से कोविड प्रोटोकॉल से सम्बन्धित नियमों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
पुलिस उप महानिरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शांति व्यवस्था के हित में पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि अधिक मतदाता वाले बूथों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। उन्होने कहा कि संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरंतर भ्रमण कर प्रत्याशियों से भी वार्ता की जाए। उन्होने कहा कि भ्रमण के दौरान भी लोगों को कोविड-19 के नियमों के प्रति जागरूक कर उन्हे नियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
वर्चुअल बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन श्री डी0पी0सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सहारनपुर श्री अखिलेश सिंह, मुजफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमारी जे., शामली श्रीमती जसजीत कौर, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0चन्नप्पा तथा अन्य संबंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहे।