जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में गंभीर रोगियों के लिए बनेगा कोविड सेंटरः बृजेश सिंह

- मेडिकल और पैरामेडिकल कॉलेज की टीमें गांव-गांव पहुंच कर रही उपचार
देवबंद [24CN] : स्टटे हाइवे स्थित आईआईएचटी में बने कोविड सेंटर में अब कोरोना पीड़ित संक्रमितों का उपचार किया जाएगा। सेंटर का शुभारंभ शनिवार को स्थानीय विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह द्वारा किया गया अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बेड की सुविधा मुहैया कराई गई है।
गांवों में कोरोना लक्षण वाले संक्रमितों की पहचान कर उनका उपचार करने के लिए जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेजए देवबंद यूनानी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और आईआईएचटी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीमों का गठन किया गया। उक्त टीमों ने शनिवार को खेड़ामुगल, महेशपुर, शब्बीरपुर, बाबूपुर नगली, आदि गांवों में घर-घर जाकर खांसी, जुकाम, बुखार समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों का निरीक्षण करते हुए उन्हें दवाईंया वितरित की।
विधायक बृजेश सिंह जी ने बताया कि विधानसभा के सभी गांवों में मेडिकल कॉलेजों के सहयोग से सीएचसी और पीएचसी के चिकित्सकों की टीम गांव.गांव जाकर लोगों का मेडिकल चेकअप कर उन्हें कोरोना से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। उनका उद्देश्य सभी गांवों में रोगियों का चिकित्सिय परीक्षण कर गांवो का सेनेटाइज कराकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। विधायक ने बताया कि जल्द ही जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में बने कोविड सेंटर का शुभारंभ भी करा दिया जाएगा। जहां पर गंभीर कोरोना पीड़ित संक्रमितो का उपचार किया जाएगा।