कोतवाली पुलिस ने विभिन्न आरोपो मे चार को जेल भेजा

- पुलिस हिरासत मे आरोपी
नकुड [इंद्रेश] । कोतवाली पुलिस ने दो माज पूर्व आसराखेडी मे नलकूप पर हुई चोरी की घटनाका पटाक्षेप कर दिया है। पुलिस ने चोरी गया सामान बरामद कर आरोपियो को जेल भेज दिया है।
कोतवाल राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 10 अक्टुबर को आसराखेडी निवासी कृष्णपाल के नलकूप से सामान व केबिल चोरी हो गये थे। पुलिस ने इस मामले में नीटू उर्फ महीपाल पुत्र पवनसिंह को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चारी गया सामान भी बरामद करने का दावा किया है।
इसके अलावा पुलिस ने कुल्हेडी निवासी अनिल व नीटु को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से से तश्करी कर लायी गयी शराब की एक दर्जन बोतल बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने धौराला निवासी शुभम को चोरी के गैस का सिलेंडर बरामद किया है। कोतवाल ने बताया कि इन मामलो को खोलने में उपनिरिक्षक संतोष कुमार, बीरबलसिंह, सुनील कुमार, विपिनकुमार , संदीप कुमार, संजय कुमार, ब्रजवीरसिंह , व तुषार की भुमिका सराहनीय रही