कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो घटनाओ का पटाक्षेप कर चोरी गया सामान बरामद किया

कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो घटनाओ का पटाक्षेप कर चोरी गया सामान बरामद किया
पुलिस हिरासत मे आरोपी

नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियो केा गिरफतार कर दो अलग अलग घटनाओ का पटाक्षेप करने का दावा किया है। पुलिस ने गिरफतार आरोपियो से चोरी का सामान बरामद कर जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरिक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि लतीफपुर निवासी नरेश कुमार ने विगत 4 नवंबर को रिर्पोट दर्ज कर उसकी दुकान से अज्ञात चोरो पर काउंटर से रेडिमेड कपडो का बैग चोरी करने का आरोप लगाया था। पुलिस तभी से आरोपियो की तलाश कर रही थी। सात नवंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आसराखेडी निवासी भोला उर्फ रविंद्र पुत्र मदनपाल व नितिन पुत्र सुकरमपाल को गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी गये कपडे बरामद कर लिये है। ुपलिस ने दोनो को जेल भेज िदया है।

इसके अलावा रनियाला दयालपुर के किसान ब्रिजेश कुमार के खेत के नलकूप से कटाउट व केबल चोरी करने के आरोपी अंकित पुत्र कवरपाल निवासी आसराखेडी को गिरफतार कर चोरी गया सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनो आरोपियो को जेल भेज दिया है। प्रभारी निरिक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ट ने बताया कि इन घटनाओ का पटाक्षेप करने वाली टीम मे उपनिरिक्षिक देवेश कुमार, सचिन त्यागी, कांस्टेबल नीरज कुमार, सन्नी राणा, ब्रजवीर राणा, व संजय तथा परविद्र शामिल रहे है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे