कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक को पकडा

कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक को पकडा
  • पुलिस हिरासत मे आरोपी

नकुड 27 फरवरी इंद्रेशं। कोतवाली पुलिस ने हरियाणा से शराब की तश्करी करने के आरोप मे एक युवक को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरिक्षक अमरपाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर नसरूल्लागढ रोड पर पलास्टिक के कटटे के साथ एक युवक को पकडा । उसकी तलाशी लेने पर कटटे मे से हरियाणा से तस्करी कर लायी गयी एक दर्जन बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि पकडे गये युवकी की पहचान नगर के नई बस्ती निवासी आस मौहम्मद के रूप मे हुई है।

नगर इंचार्ज उपनिरिक्षक मौ0 जहांगीर ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही आधा दर्जन मामले दर्ज है। जिनमे चारी आम्र्स एक्ट आबकारी अधिनियम के अलावा गुंडा एक्ट के मामले शामिल है।


विडियों समाचार