कोतवाली देहात ने कराई वाहनों की नीलाम

कोतवाली देहात ने कराई वाहनों की नीलाम
  • सहारनपुर में देहात कोतवाली में वाहनों की नीलामी में भाग लेते ठेकेदार।

सहारनपुर [24CN]। कोतवाली देहात पुलिस द्वारा माल मुकदमाती व लावारिस वाहनों की नीलामी कराई गई। देहात कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय के निर्देशानुसार जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सदस्य सम्भागीय परिवहन निरीक्षक व देहात कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार चाहल की मौजूदगी में देहात कोतवाली पर दाखिल एक ट्रक, 50 कार, 4 ट्रैक्टर, 2 जुगाड़, 4 थ्रीव्हीलर, 155 बाइक व स्कूटर की नीलामी की गई।

देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने बताया कि सम्भागीय परिवहन निरीक्षक द्वारा सभी 216 वाहनों की कीमत का आंकलन 12 लाख 98 हजार रूपए किया था। वाहनों की नीलामी के लिए 146 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किया गया था। नीलामी की प्रक्रिया के दौरान वाहनों की नीलामी में बोलीदाताओं द्वारा अंतिम बोली 19 लाख 25 हजार रूपए लगाई गई।