कोतवाल ने गरीब परिवारों को दी ईद के त्यौहार पर खाद्य सामग्री

- सहारनपुर के धानवा में गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान करते थाना प्रभारी।
तीतरो। वैश्विक महामारी कोविड की गाइडलाइन का तीतरो थाना क्षेत्र में जहां मजबूती के साथ अमल कराने के लिए कोतवाल विशाल कुमार श्रीवास्तव जाने जाते हैं। वहीं अंदर से बेहद कोमल रूप में नजर आए कोतवाल ने पवित्र रमजान माह के उपरांत त्यौहार पर गरीबी के चलते दो अलग-अलग परिवारों के बच्चे कहीं त्यौहार से महरूम न रह जाएं। इसके मद्देनजर उन्होंने खाद्य सामग्री वितरित की जिसे पाकर गरीब व बेसहारा परिवारों की बेवा महिलाओं ने पुलिस के लिए अल्लाह से दुआ की।
लॉकडाउन के चलते नगर से लेकर गांव देहात तक अनेक लोग बेरोजगारी व गुरबत का दंश झेल रहे हैं। ऐसे समय में गरीब व बेसहारा लोगों के लिए थाना तीतरो प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव मसीहा बनकर उभरे हैं। उन्होंने गश्त सप्ताह एक वीडियो जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र में संदेश दिया था कि थाना क्षेत्र में किसी को भी खाद्य सामग्री से लेकर दवा तक की समस्या हो तो उसकी हरसंभव मदद की जाएगी। ईदुल फितर के पर्व पर कोतवाल विशाल कुमार श्रीवास्तव को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के ग्राम धानवा में दो परिवार ऐसे हैं जो बेहद गरीबी का दंश झेल रहे हैं। इस बार लॉकडाउन के चलते उनके बच्चे ईद का पर्व नहीं मना पाएंगे। यह सुनते ही थाना प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव बाजार की तरफ दौड़ पड़े तथा वहां से ईदुल फितर का सामान, काजू, बादाम सहित अन्य मेवा व खाद्य सामग्री लेकर बेवा महिला संजीदा पत्नी रफीक अंसारी व रशीद पत्नी नौशाद के यहां पहुंच गए तथा उन्हें ईद पर इस्तेमाल होने वाली सामग्री दी जिसे लेकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे और दिल से कोतवाल को दुआएं दी।