कोलकाता। बंगाल के विभिन्न इलाकों में लगातार फायरिंग की घटनाएं घट रही हैं। राज्य का विरोधी दल इन हत्याओं को लेकर ममता सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। भाजपा ने इसे लेकर बंगाल विधानसभा से वॉकआउट किया था। भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके जवाब में राज्य के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने एक विस्फोटक टिप्पणी की है। मंत्री के मुताबिक, अगर गोली-कारतूस नहीं रहेंगे, तो फिर पुलिस और कोर्ट नहीं होंगे।
उन्हाेंने कहा कि एक या दो घटना हो ही सकती हैं, लेकिन हम इसे लेकर बार-बार बात करते हैं। यदि कोई शूटिंग नहीं होगी, कोई कारतूस नहीं होगी, तो पुलिस और कोर्ट की जरूरत नहीं होगी। हमारे राज्य की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है। यदि बिहार, उत्तर प्रदेश से शार्पशूटर नहीं आएंगे, गोली नहीं आएंगे, बम नहीं आएंगे? तो इस तरह की घटनाएं नहीं होगी।
पानीहाटी से झालदा, रिजेंट पार्क से तिलजला, पिछले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न स्थानों पर गोली चलाने की घटनाएं हुईं। ऐसे में विपक्ष द्वारा राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं। अब राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम के बयान को लेकर राजनीतिक हंगामा चालू हो गया है। फायरिंग व बमबारी के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए फिरहाद हकीम ने कहा, ‘एक-दो घटनाएं हो ही सकती हैं। हम तो बराबर ही ये बात कहते हैं। अगर कहीं गोली नहीं चलेगी, कोई बदमाश नहीं रहेगा तो फिर पुलिस और कोर्ट ही समाप्त हो जाएंगे।
अन्य राज्यों की तुलना में हम काफी अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन बिहार, यूपी से शार्प शूटर नहीं आयेंगे, गोली नहीं आयेगी, बम नहीं आयेगा, इस तरह क्या देश में ही कोई सीमा पर किसी को रोक सकता है ? देश की सीमा पर जिस प्रकार तलाशी की जाती है, देश के अंदर राज्यों की सीमा में क्या ऐसा संभव है ? इस कारण ये सब होगा ही, हालांकि हम निगरानी कर रहे हैं। पुलिस भी समुचित व्यवस्था कर रही है ताकि इस प्रकार का साहस और किसी को ना हो।’ फिरहाद हकीम के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शमीक भट्टाचार्य ने कहा, ‘संविधान की शपथ लेने वाले एक मंत्री अभी इस तरह की बातें कर रहे हैं, इससे समझ में आ जाता है कि कानून की स्थिति कहां चली गयी है। आम लोगों को ये समझ में आ रहा है।’