Pub-G, Ludo समेत जानिए कौन सी 118 चीनी ऐप्स हुई बैन

Pub-G, Ludo समेत जानिए कौन सी 118 चीनी ऐप्स हुई बैन

नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने PubG समेत 118 ऐप्स को बैन कर दिया है। बताते चलें कि सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को ऐसी करीब 100 से अधिक ऐप्स की सूची सौंपी थी, जिसमें लोगों की सुरक्षा से संबंधित जानकारी लीक होने की अंदेशा था।

PunjabKesari

PunjabKesari

इससे पहले केंद्र सरकार 104 चीनी ऐप्स पर बैन लगा चुकी है। पूर्वी लद्दाख के गलवान में जून में हुई हिंसक घटना के बाद मोदी सरकार ने TikTok, Shareit समेत 104 ऐप्स को बैन कर दिया था। पिछले दिनों 29/30 अगस्त की रात को एक बार फिर चीन ने एलएसी पर घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने पीएलए को खदेड़ दिया था।

PunjabKesari


विडियों समाचार