दिल्ली में उठी धूल भरी आंधी, जानें कैसा रहेगा राजधानी का मौसम

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को धूल भरी आंधी देखने को मिली है। इसके साथ ही दिल्ली के लोगों को आखिरकार भाीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अपेडट के मुताबिक, दिल्ली में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। गुरुवार को गाजियाबाद में भी तेज आंधी और बारिश हुई है। गुरुवार की शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी चली जिसका वीडियो भी सामने आया है।
दिल्ली का मौसम अपडेट
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ये इस मौसम के औसत तापमान से 5.9 डिग्री ज्यादा है। वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने दिल्ली में गुरुवार 10 अप्रैल और शुक्रवार 11 अप्रैल को बारिश होने और आंधी चलने की संभावना जताई है।
दिल्ली में क्या है प्रदूषण का हाल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सुबह 9 बजे AQI 243 रहा जो कि खराब श्रेणी में माना जाता है। आपको बता दें कि 0 से 50 AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है।
पानी का छिड़काव करने वाले 1,000 उपकरण लगेंगे
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि पूरे साल वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार धूल को दबाने के लिए स्ट्रीट लाइट के खंभों पर पानी का छिड़काव करने वाले 1,000 उपकरण लगाएगी। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पानी का छिड़काव करने वाले उपकरण और ‘स्मॉग गन’ पूरे वर्ष काम करते रहें, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) की पिछली सरकार में इनका इस्तेमाल केवल दो से तीन महीने के लिए होता था।