बाकरमाजरा मे किशोर की गोली मारकर हत्या,गांव मे पसरा मातम

फोटो फाईल फोटो मृतक किशोर

नकुड 21 अगस्त इंद्रेश। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाकरमाजरा में अज्ञात बदमाशो ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोर के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

बाकरमाजरा निवासी मांगेराम का सतरह वर्षीय बेटा अभय उर्फ काला की अज्ञात बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दी। परिजनो के मुताबिक अभय दुपहर बाद किसी काम से फंदपुरी गया था। वंहा से वापस घर आया । घर मे पूजा करके वह खेत मे गया था। उसका बडा भाई आर्यन पहले से ही खेत मे था। आर्यन ने अपने परिजनो को बताया कि उसने गोली की आवाज सूनी तो भागकर चकमार्ग पर आकर देखा। वंहा अभय लहुलुहान हालत मे पडा था। उसके सिर मे गोली मारी गयी थी। अभय एमआरएस विद्यालय उनाली मे कक्षा ग्यारह का छात्र था।

घटना की सूचना आर्यन ने घर पर दी तो घर मे कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पंहुचे। पंरतु तब तक अभय की मौत हो चुकी थी । परिजन अभय के शव को घर ले आये। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद फंदपुरी चैकी इंचार्ज मौके पर पहुचे । साथ ही कोतवाली अविनाश गौतम व सीओ एनएस वैभव पंाडे भी दल बल के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस अधिक्षक देहात सागर जैन ने मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी ली।

मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक किशोर अभय के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा। अभय की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। लोग कुछ भी कहने की स्थिति मे नंही है।

Jamia Tibbia