खुशी त्यागी का हुुआ प्रदेशीय टीम में चयन
- छात्रा खुशी त्यागी का फाइल फोटो।
सहारनपुर [24CN] । दिव्य पब्लिक स्कूल बडग़ांव की छात्रा खुशी त्यागी ने 54वीं उत्तर प्रदेश राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 11 मीटर गोला फेंककर जिले का नाम रोशन किया है। खुशी त्यागी अंडर-18 बालिका आयु वर्ग में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चयन किया गया है। स्कूल कोच चंद्रशेखर राणा ने बताया कि खुशी त्यागी दिव्य पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा है जिसका चयन 6 जनवरी को सहारनपुर स्थित डा. बी. आर. अम्बेडकर स्पोट्र्स स्टेडियम में किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 9 जनवरी से कौशाम्बी प्रयागराज में किया जाएगा। खुशी त्यागी की इस सफलता पर प्रधानाचार्या जीवा तोमर, बबीता त्यागी, तेजपाल सिंह, विकेश राणा, अंतिम आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
