खाइके पान बनारस वाला ने श्रोताओं को बांधा

- सहारनपुर में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर व अन्य।
सहारनपुर। परस्पर सौहार्द व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रतीक श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा जनमंच सभागार (सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार) में गुघाल नाईट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर डॉ. अजय कुमार, निवर्तमान महापौर संजीव वालिया, नगर विधायक राजीव गुंबर, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई, पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, अमित गगनेजा व राकेश जैन, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा, उपसभापति मयंक गर्ग तथा मनीष अरोड़ा आदि ने दीप प्रज्वलित और रिबन काटकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत हास्य कलाकार धुरेद्र देव शर्मा द्वारा करायी गयी प्रस्तुतियों से हुई। राजू वर्मा म्युजिकल ग्रुप द्वारा एक से बढक़र एक फिल्मी गानों ने श्रोताओं को देर तक बंाधे रखा।
गायक संजीव पाराशर ने ‘नीले-नीले अम्बर पर चंाद जो छाए’, गायिका अनुराधा शर्मा व राजू वर्मा के गीत ‘सोलह बरस की बाली उमरिया को सलाम’ तथा राजू वर्मा के ‘‘खाइके पान बनारस वाला’ ने श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत देर तक नृत्यों का भी सिलसिला चला। वार्ड 15 के पार्षद व कार्यक्रम संयोजक राजू सिंह, सहसंयोजक अंकुर अग्रवाल व विवेक गोयल ने पगड़ी और पटका पहनाकर व सम्मान चिह्न प्रदान कर अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उपसभापति मयंक गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय वशिष्ठ, गोपाल मेहंदीरत्ता सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग व पार्षद शामिल रहे। संचालन पार्षद सुधीर पंवार ने किया।
