केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी के लिए प्रचार करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्वांचली वोटर साधने की तैयारी में AAP

केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी के लिए प्रचार करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्वांचली वोटर साधने की तैयारी में AAP

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक है। ऐसे में आम आदमी पार्टी हर वोट बैंक को साधने की तैयारी में है। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। वह दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए प्रचार करेंगे। टीएमसी के सूत्रों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। टीएमसी सूत्रों ने बताया कि आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एक और दो फरवरी को कम से कम तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आप के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

तीन सीटों पर करेंगे प्रचार

इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट, मुख्यमंत्री आतिशी की कालकाजी विधानसभा सीट और मनीष सिसोदिया की जंगपुरा विधानसभा सीट शामिल हैं। टीएमसी का मानना ​​है कि एक्टर और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली के पूर्वांचली मतदाताओं को आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित कर सकते हैं। ‘पूर्वांचली’ का तात्पर्य बिहार और उत्तर प्रदेश से आए प्रवासियों से है। दिल्ली में पूर्वांचलियों की खासी संख्या है। सूत्रों ने बताया कि टीएमसी के कुछ और नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि टीएमसी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

आप ने जारी किया घोषणा पत्र

वहीं आम आदमी पार्टी चुनाव से पहले सभी वोटरों को साधने की पूरी तैयारी में है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपनी पार्टी का मैनिफेस्टो यानी घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी की तरफ से 15 वादे किए गए हैं। इसमें केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद कई फ्री सुविधाओं को शुरू करने की गारंटी दी है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा पहले से जारी फ्री बिजली, फ्री पानी, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए बस यात्रा को जारी रखने की बात कही। इसके साथ ही केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक का विस्तार किए जाने की भी बात कही।


विडियों समाचार