LG साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं: केजरीवाल ट्वीट

LG साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं: केजरीवाल ट्वीट

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और केजरीवाल की दिल्ली सरकार के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करके एलजी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि LG साहिब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं. पिछले छह महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे. LG साहब, थोड़ा chill करो. और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें.

CM अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट कहा कि ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि अरविंद केजरीवाल की मानसिक स्तर क्या है. 7 साल में एक भी विभाग ना सम्भाला, एक भी फाइल साइन ना कि आज तक आप ने, आप की रुचि सिर्फ लूट और झूठ में है जो अब इस निम्न स्तर पर आ गया है.

आपको बता दें कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी थी. उस चिट्ठी में एलजी ने नाराजगी जताई थी कि अरविंद केजरीवाल या उनकी सरकार का कोई भी मंत्री 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती पर राजघाट या विजय चौक नहीं पहुंचा था. बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल की इसी चिट्ठी से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नाराज हैं. हालांकि, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि वे LG पर क्यों तंज कसे हैं.


विडियों समाचार