‘दिल्ली अपराध में नंबर वन, जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय’; केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी
हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन-केजरीवाल
भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर है। इतना ही नहीं बल्कि हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन है। दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हुए हैं।एयरपोर्ट और स्कूल को धमकी मिल रहीं हैं। मैं और पूरी दिल्ली में लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। दिल्ली अब देश विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है।
केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा
दिल्ली में जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं जबरन वसूली करने वाले गिरोह और गैंगस्टर्स हर गली में सक्रिय हो चुके हैं। ड्रग्स माफिया पूरी दिल्ली में अपने पैर पसार चुके हैं। मोबाइल और चैन स्नैचिंग से पूरी दिल्ली परेशान है।
पिछले 6 महीनों में दिल्ली के 300 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी
आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिल्ली की सड़कों पर दिनदहाड़े गोलीबारी हत्या, अपहरण और चाकूबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले 6 महीनों में दिल्ली के 300 से ज्यादा स्कूलों को 100 से ज्यादा अस्पतालों, एयरपोर्ट और मॉल पर लगातार बम धमाकों की धमकियों दी जा रही हैं।
ये रोज-रोज नकली धमकी देने वाले पकड़े क्यों नहीं जा रहे? क्या आप सोच सकते हैं एक बच्चे पर क्या गुजरती है, उसके मां-बाप पर क्या गुजरती है जब बम की वजह से स्कूल खाली करवा कर बच्चों को घर भेज दिया जाता है? आज दिल्ली के हर माता-पिता और बम के साये में जी रहे हैं।