केजरीवाल ने उठाया मणिपुर का मुद्दा, बोले- इतना कुछ हो गया, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं

केजरीवाल ने उठाया मणिपुर का मुद्दा, बोले- इतना कुछ हो गया, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का सत्र का आज (गुरुवार) दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सदन में पहुंच गए हैं और विधानसभा को संबोधित कर रहे हैं। सदन में उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि आज मणिपुर जल रहा है, वहां दो समुदाय एक दूसरे से लड़ रहे हैं, महिलाओं के साथ गलत व्यवहार हो रहा है। अगर देश के लोग ऐसे ही आपस में लड़ते रहे तो भारत विश्वगुरु कैसे बनेगा?

इसके अलावा उन्होंने महिला पहलवानों का भी मुद्दा उठाया है। साथ ही गलवान में चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के साथ हुई भिड़ंत को भी उठाया। इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसी भी मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं है और न ही वो मणिपुर मुद्दे पर बोलते हैं।

‘पीएम का मणिपुर से कोई रिश्ता नहीं’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में कहा, “बीजेपी विधायक साफ कह रहे हैं कि उनका मणिपुर से कोई रिश्ता नहीं है। ये पीएम मोदी का संदेश है कि उनका मणिपुर से कोई रिश्ता नहीं है। पीएम मणिपुर मुद्दे पर चुप हैं। 6,500 एफआईआर दर्ज की गई हैं, 150 से ज्यादा को मार दिया गया लेकिन पीएम चुप हैं।”

उन्होंने कहा कि जब उन्हें मणिपुर की जनता के साथ होना चाहिए था। मगर वह ऐसे समय में अपने घर में छुप कर बैठ गए। यहां तक कि मणिपुर की जनता से शांति की अपील तक नहीं की।

‘चीन ने जमीन पर कब्जा किया, लेकिन पीएम कुछ नहीं बोले’

इसी तरह जंतर मंतर पर महिला पहलवान जब धरने पर बैठीं। प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोले। चीन ने हमारी जमीन दो हजार वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया। हमारे 20 सैनिक मार दिए गए, मगर मोदी कुछ नहीं कर पाए। इस तरह की अफवाह है कि चीन ने जमीन पर कब्जा किया है, उसे गुपचुप तरीके से चीन को देने का मन बना लिया है।

अडानी मामले पर रहे चुप

अडानी का घोटाला हुआ है, प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोले। लोगों को लग रहा है कि ये पैसा मोदी का पैसा है। इनके समय में 13 लाख करोड़ के कुछ खास लोगों के कर्जे माफ कर दिए गए हैं। जनता पूछना चाहती है कि आखिर ऐसी क्या डील हुई है?

द्वारका एक्सप्रेस-वे का उठाया मुद्दा

हमारे किसान भी प्रधानमंत्री के लिए कोई मायने नहीं रखते हैं। हरियाणा में हिंसा हुई, प्रधानमंत्री कुछ नही बोले। अभी सीएजी (CAG) की रिपोर्ट आई है कि केंद्र सरकार ने 18 करोड़ से बनने वाला द्वारका एक्सप्रेस-वे पर 250 करोड़ खर्च कर दिए गए। अब पूरे देश में प्रधानमंत्री को लेकर चर्चा है।


विडियों समाचार