‘इस जन्म में तिहाड़ से बाहर नहीं आएंगे केजरीवाल’, प्रवेश वर्मा ने क्यों दी ऐसी चेतावनी?

‘इस जन्म में तिहाड़ से बाहर नहीं आएंगे केजरीवाल’, प्रवेश वर्मा ने क्यों दी ऐसी चेतावनी?

दिल्ली सरकार के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल के सारे घोटालों की जांच होगी और उन्हें लगता है कि अरविंद केजरीवाल जी इस जन्म में तो तिहाड़ से बाहर नहीं आएंगे। आइए जानते हैं कि प्रवेश वर्मा ने और क्या कुछ कहा है।

PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा “दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है लेकिन महत्वपूर्ण राज्य है। CM के नेतृत्व हम दिल्ली का विकास करेंगे और सम्पूर्ण राज्य बनाएंगे। CM के नेतृत्व हम दिल्ली का विकास करेंगे और सम्पूर्ण राज्य बनाएंगे।  वो लोग दिल्ली को लंदन बनाने की बात करते थे। लेकिन बनाया क्या शराब के ठेके। स्कूल के बाहर मंदिर के बाहर ठेके खोल दिए। यहां तक कि शीश महल में भी बार बना दिया। आलीशन आफिस बनाया, वहां किसी को जाने की अनुमति भी नहीं थी।”

प्रवेश वर्मा ने कहा- “अरविंद केजरीवाल ने तो अपने माता – पिता को भी नहीं छोड़ा। उनके पिता चल सकते हैं उसके बाद भी उन्हें व्हीलचेयर पर वोट के लिए बिठा दिया। चुनाव के 2 महीने में केजरीवाल ने दिल्ली को जात-पात में बांट दिया। जाट, बनिया।” उन्होंने कहा- “बंगाली कैम्प में गया। वहां पर एक विधवा बहन मिली। जिसका नाम मोनी दास है। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे थे। दोनों इनकी शराब नीति की वजह से मर गए। ऐसे कई उदाहरण है।”

इलाके के नाम बदलने पर प्रवेश वर्मा ने कहा- “नाम बदलना सिर्फ काम नहीं है। लेकिन नाम बदलकर अपनी संस्कृति की रक्षा करेंगे। आक्रांताओं ने जो नाम बदले थे। उनका नाम हम जरूर बदलेंगे। केजरीवाल जी के सारे घोटालों की जांच होगी। मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल जी इस जन्म में तो तिहाड़ से बाहर नहीं आएंगे। अरविंद केजरीवाल की सरकार में बहुत राशनकार्ड बने हैं। अगर किसी बांग्लादेशी का राशनकार्ड बना होगा तो उसकी जांच होगी और कार्रवाई भी करेंगे।”

LG के अभिभाषण पर जब प्रवेश वर्मा बोल रहे थे उसी दौरान उन्होंने कहा कि उसकी इस सीट की दराज में एक रिनॉल्डस का पैन मिला है। शायद उनका ( अरविंद केजरीवाल) का छूट गया होगा। अपने स्पीच के आखिर में प्रवेश वर्मा ने कहा कि ये रिनॉल्डस का पेन वापस करवा दीजिएगा।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *