राहुल गांधी के दौरे के बीच केरल में एक और महिला नेता केसी रोसाकुट्टी का पार्टी से इस्तीफा

राहुल गांधी के दौरे के बीच केरल में एक और महिला नेता केसी रोसाकुट्टी का पार्टी से इस्तीफा

वायनाड । केरल में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। केरल प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष और एआइसीसी की सदस्य केसी रोसाकुट्टी ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। महिला नेता ने सत्ताधारी माकपा की अगुआई वाले एलडीएफ में जाने का फैसला लिया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए दो दिनों के दौरे पर केरल पहुंचे हैं।

पार्टी में गुटबाजी का लगाया आरोप

रोसाकुट्टी ने कहा, ‘गहन विचार-विमर्श के बाद मैंने यह फैसला लिया। पार्टी में गुटबाजी से मैं बुरी तरह आहत हूं।’ केरल महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रोसाकुट्टी वायनाड के सुल्तान बाथेरी से 1991-96 तक विधायक रह चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस लगातार पार्टी में महिलाओं की उपेक्षा कर रही है।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आला कमान भी गुटबाजी में व्यस्त है।

इसके पहले एक और नेता ने पार्टी से दिया था इस्तीफा

बता दें कि रोसाकुट्टी से पहले प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष भी इस्तीफा दे चुकी हैं। कोट्टायम में एट्टुमानूर सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के सामने मुंडन भी कराया था। एट्टुमानूर से वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं।