मुजफ्फरनगर में कांवड़ पर थूकने की घटना से बवाल, कांवड़ियों ने किया रोड जाम – आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में कांवड़ पर थूकने की घटना से बवाल, कांवड़ियों ने किया रोड जाम – आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। पुरकाजी कस्बे में सोमवार को एक मुस्लिम युवक द्वारा कांवड़ पर थूकने की घटना के बाद माहौल गर्म हो गया। कांवड़ियों ने गुस्से में सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले, भीड़ को शांत कराया और हरिद्वार से दोबारा गंगाजल मंगवाकर कांवड़ को आगे रवाना किया।

क्या हुआ था?

घटना पुरकाजी के कांवड़ मार्ग पर हुई। हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों ने आरोप लगाया कि एक मुस्लिम युवक ने उनकी कांवड़ पर थूक दिया। इस खबर के फैलते ही कांवड़िए इकट्ठा हो गए और आक्रोशित होकर रोड जाम कर दिया। कुछ कांवड़िए पास के एक घर में घुसने की भी कोशिश करने लगे।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद भीड़ को समझाकर हटाया गया। बाद में हरिद्वार से दोबारा पवित्र गंगाजल मंगवाया गया ताकि कांवड़ आगे यात्रा कर सके।

आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में आरोपी उस्मान पुत्र घसीटा (निवासी पुरकाजी) के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी मूकबधिर प्रतीत होता है और पूछताछ के लिए सांकेतिक भाषा के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

पीड़ित पक्ष की बात

दिल्ली निवासी अंशुल शर्मा और उनकी बहन मुस्कान कांवड़ लेकर हरिद्वार से चले थे। अंशुल की कांवड़ में 101 लीटर गंगाजल था जबकि मुस्कान 31 लीटर की कांवड़ लिए थी। मुस्कान ने बताया, “हम चल रहे थे। मैं मुंह धो रही थी और भाई की कांवड़ पास में रखी थी। तभी दूसरे समुदाय के युवक ने उस पर थूक दिया।”

पुलिस का बयान

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, “महिला कांवड़िया ने अपनी कांवड़ रखकर विश्राम किया था। उसी दौरान एक युवक ने उस पर थूक दिया जिससे वह अपवित्र हो गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। कांवड़ियों से बातचीत कर हरिद्वार से फिर गंगाजल मंगवाया गया और कांवड़ उन्हें वापस सौंपी गई।”

पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही मूकबधिर होने के कारण उससे विस्तार से पूछताछ के लिए सांकेतिक भाषा विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

माफी मंगवाने की पहल

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियों से बातचीत कर माहौल शांत करने की कोशिश की। एसपी सिटी ने बताया कि पीड़ित कांवड़ियों की टोली से वीडियो कॉल पर आरोपी से हाथ जोड़कर माफी भी मंगवाई गई, जिसके बाद वे लोग आगे यात्रा के लिए तैयार हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *