बिजली कटैाती से परेशान कावडियो ने किया प्रदर्शन

नकुड 22 जुलाई इंद्रेश। अंबेहेटा मे विद्युत आपूर्ति मे अघोषित कटोती से उपभोक्ता नाराज है। बिजली कटौती से नाराज कावडियो ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
उपभोक्ताओ का कहना है कि कस्बे मे अलसुबह ही बिजली की आूपर्ति ठप हो जाती है। जिससे उपभोक्ता परेशान है। उधर कावड यात्रा चलने के बाद भी अंधाध्ुाध विद्युत कटौती जारी है। जगह जगह कावड शिविर लगे है। कावडिये रात मे आराम भी करते है। बरसात के मौसम मे शिविरो के आसपास जहरीले जीवो के आने का खतरो भी बना रहता है। ऐसे मे अल सुबह विद्युत कटौती होना बेहद निराशाजनक है।
कावडशिविर संचालक नरेश गोयल, राजू चौधरी, मुकेश कश्यप, अमित गुप्ता, का कहना है कि बिजली अधिकारियो की मनमानी के चलते कस्बे को विद्युत आपूर्ति से वंचित किया जा रहा है। यहंा तक कि कावड यात्रा कर रहे कावडियो को सुबह नहाने तक के लिये पानी नही मिल पाता। कावडियो ने भी प्रदर्शन कर बिजली आपूर्ति मे हो रही कटोती पर अपनी नाराजगी जतायी।