कावड़ यात्रा आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम: देवेंद्र चौहान

कावड़ यात्रा आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम: देवेंद्र चौहान
  • सहारनपुर में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश पूर्व डीजीपी को सम्मानित करते कार्यक्रम आयोजक।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक देवेंद्र चैहान ने उत्तर प्रदेश सरकार ने 2047 तक देश प्रदेश को विकसित राष्ट्र के विजन में शामिल करने का जो संकल्प लिया है वह ऐतिहासिक है और प्रत्येक वर्ग के विकास को संकल्पबद्ध है। उन्होंने कावड़ यात्रा के सकुशल संपन्न होने पर अधिकारियों के सतर्कता और जनता के सहयोग की प्रंशसा की।

पूर्व महानिदेशक देवेंद्र चैहान जीपीओ रोड स्थित एक होटल के सभागार में डीपीसी न्यूज नेटवर्क के तत्वाधान में कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने वाले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। पूर्व डीजीपी देवेंद्र चैहान ने  कावड़़ यात्रा को आस्था और विश्वास का अद्भुत संगम बताते हुए कहा कि लाखों शिव भक्त जब पैदल यात्रा पर निकलते हैं तो यह केवल धार्मिक यात्रा नहीं रह जाती बल्कि पुलिस और प्रशासन के लिए समन्वय व धैर्य की परीक्षा भी बन जाती है। उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा को शांति सुरक्षा और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया है वह अधिकारी और जनता के सहयोग का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यात्रा से हमें सीख मिलती है कि संगठित प्रयास और आपसी भाईचारे से हर बड़ी चुनौती को सफलता में बदला जा सकता है। उन्होंने पुलिस कार्य शैली की सफलता के लिए सिपाही को महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि पुलिस और राजनीति में समन्वय होना चाहिए क्योंकि राजनेताओं के बल पर ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।

पूर्व डीजीपी देवेंद्र चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रदेश को कार्य करने वाला मुख्यमंत्री मिला है। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश  बुनियादी ढांचे और सुशासन के मामले में देश में उदाहरण बन चुका है । उन्होंने प्रदेश के कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि आज प्रदेश में प्रशासन और पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है बल्कि विकास की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन  करने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि कावड़ यात्रा कुशल संपन्न कराने में जनपद एक मिसाल बन चुका है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की सुरक्षा और सेवा को हमेशा सर्वोपरि रखें किसी दबाव या पक्षपात से बचते हुए अपने कार्यों को अंजाम दें। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिकारियों के मनोबल और धैर्य के बल पर ही यह कार्य सफलतापूर्ण संपन्न हुआ है।

डीपीसी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कावड़ यात्रा में पुलिस कार्य शैली की सरहना की। डीपीसी के चेयरमैन जावेद साबरी ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा और प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व पूर्व डीजीपी देवेंद्र चौहान सांसद हरेंद्र मलिक, नगर विधायक राजीव गुम्बर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, डीपीसी के चेयरमैन जावेद साबरी, डीपीसी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चैहान ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की। डीपीसी जिलामंत्री अबूबकर शिब्ली ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण स्वागत किया।

इस दौरान सांसद हरेंद्र मलिक, विधायक राजीव गुंबर, विधायक देवेंद्र निम, विधायक मुकेश चौधरी, भाजपा नेता अभय राणा, पूर्व सांसद राघव लखन पाल, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व विधायक नरेश सैनी, ननौता नगर पंचायत अध्यक्ष अफजल खान, एएसपी मनोज यादव, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी देहात सागर जैन, जिला सूचना अधिकारी दिलीप गुप्ता और शहर काजी नदीम अख्तर पूर्व मंत्री सरफराज खान उद्योगपति सुधाकर अग्रवाल सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *