काँवड़ यात्रा-2025: सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद, पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

- सहारनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ।
सहारनपुर। श्रावण मास में चल रही काँवड़ यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सहारनपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पंचक की समाप्ति के बाद काँवड़ यात्रियों की संख्या में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर ड्यूटी प्वाइंटों पर सघन चेकिंग एवं लगातार ब्रीफिंग की जा रही है।
प्रशासन द्वारा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा सभी प्रमुख एन्ट्री प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतर्क निगरानी की जा रही है। एन्ट्री प्वाइंट्स पर डीजे की ऊंचाई सीमित कर उसे निर्धारित दिशा में रवाना किया जा रहा है, वहीं बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों को रोककर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा काँवड़ गाइडलाइन्स की जानकारी हेतु एन्ट्री प्वाइंट्स पर यात्रियों को पम्पलेट वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही, लाउडस्पीकर और पीए सिस्टम के माध्यम से शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की निरंतर घोषणा की जा रही है।
पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का निरिक्षण कर उन्हें स्पष्ट रूप से ब्रीफ किया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। वहीं शिविर संचालकों से भी संपर्क कर मोबाइल चोरी की रोकथाम हेतु पीए सिस्टम के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। इसके लिए बैनर लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। कल शुक्रवार की नमाज के दृष्टिगत जनपद सहारनपुर में विशेष पुलिस व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में बनी रहे।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आशीष तिवारी ने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप काँवड़ यात्रा की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस बल हर स्तर पर पूरी मुस्तैदी से तैनात है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शरारत को बर्दाश्त नहीं किया जाए।