Katrina Kaif Workout Video: कटरीना कैफ ने जिम में जमकर बहाया पसीना, वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ ने बुधवार को सोशल मीडिया पर वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह पिलाटे करते हुए नजर आ रही हैl अपने ट्रेनर के इंस्ट्रक्शन पर वह पैरों का व्यायाम कर रही हैl
वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘मैं जिम में वर्कआउट करना पसंद करती हूं लेकिन मैंने यह समझा है कि पिलाटे के माध्यम से भी आप वर्कआउट कर सकते हैंl यास्मिन कराचीवाला पिलाटे सेशन के दौरान मेरे बॉडी के हर पार्ट पर ध्यान देती हैंl’
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए प्रशंसकों ने काफी सराहना की है और उन्हें फिटनेस क्वीन और फिटनेस आइकन भी बताया हैl एक यूजर ने उन्हें बॉलीवुड में महिलाओं में फिटनेस क्वीन बताया हैl एक अन्य ने लिखा है, ‘भारत की नंबर वन फीमेल फिटनेस आइकन और इंस्पिरेशनl’ कटरीना कैफ जल्द अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगीl इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया हैl इस फिल्म के अलावा वह ‘फोन-बूथ नामक कॉमेडी फिल्म में भी नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की अहम भूमिका हैl कटरीना कैफ का अफेयर इन दिनों विकी कौशल के साथ चल रहा हैl दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया हैंl कटरीना कैफ और विकी कौशल ने हालांकि अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया हैl दोनों की जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद आती हैl दोनों जल्द फिल्म में भी साथ नजर आ सकते हैl
बॉलीवुड आइकन कटरीना कैफ को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। वह चालीस से अधिक फिल्मों में नजर आ चुकी हैl कटरीना को भारतीय सिनेमा का एक प्रमुख चेहरा है। अपने करियर में उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं। उनके कुछ प्रसिद्ध फिल्मों के नाम एक था टाइगर, धूम 3, वेलकम, सिंह इज किंज, भारत, बैंग बैंग!, आदि हैं। काय ब्यूटी उनकी सफल ब्यूटी लाइन भी है। वह कई ऐड में भी नजर आती हैl