नई दिल्ली : कटरीना कैफ की एक झलक देखने को उनके फैंस काफी बेताब रहते हैं। खासकर आजकल तो बॉलीवुड की बार्बी कटरीना कैफ टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। कुछ समय से कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर कई बार अफवाह उड़ चुकी है। हालांकि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर कोई सफाई नहीं दीं। प्रेग्नेंसी की उड़ रही अफवाह के बीच कटरीना कैफ ने अब हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिक्चर्स की सीरीज शेयर की है। जिसमें उनके चेहरे का जबरदस्त ग्लो देखकर फैंस की आंखें भी फटी की फटी रह गई हैं।

वीकेंड मूड में नजर आईं टाइगर 3 एक्ट्रेस कटरीना कैफ

जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वालीं कटरीना कैफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों में कटरीना कैफ ने व्हाइट रंग की टी-शर्ट के साथ ब्लू रंग की डंगरी में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने इस कैजुअल लुक के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया हुआ है और साथ ही उनके हेयर स्ट्रेट और मैसी हैं। कटरीना कैफ अपने इस सादगी भरे लुक से भी कयामत ढाह रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा , ‘म्यूसिंग्स’। कुछ ही घंटे पहले शेयर की गई इन पिक्चर्स को अब तक 6 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

कटरीना कैफ की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं फैंस

सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लम्बे समय बाद चांद नजर आया’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत ही खूबसूरत लग रही है’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैंने 7 वंडर्स के बारे में सुना है, लेकिन आज आपकी तस्वीर देख के ये एहसास हुआ है कि दुनिया में आठवां वंडर भी है’।

ये हैं कटरीना कैफ के आगामी प्रोजेक्ट्स

कटरीना कैफ की आगामी फिल्मों की बात करें तो एक बार फिर से सलमान खान संग अगली अब्बास की फिल्म ‘टाइगर 3’ में जोया का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इसके अलावा वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘भूत पुलिस’ में बिलकुल ही अलग अवतार में दिखाई देंगी।