अनुसूचित जाति के आरक्षण की मांग को लेकर कश्यप समाज ने किया प्रदर्शन
- सहारनपुर में ज्ञापन सौंपते कश्यप एकता मंच के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। कश्यप एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने कश्यप समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कश्यप समाज की आरक्षण की समस्या का समाधान कराने की मांग की।
कश्यप एकता मंच के बैनर तले कश्यप समाज के लोग गांधी पार्क में एकत्र हुए तथा अनुसूचित जाति का आरक्षण की मांग को लेकर रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने नारेबाजी कर हंगामा किया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कश्यप समाज को अनुसूचित जाति के आरक्षण का लाभ दिलाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कश्यप एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कश्यप मेहरा ने कहा कि कश्यप समाज विगत कई सालों से अनुसूचित जाति के आरक्षण की मांग करता आ रहा है लेकिन किसी भी पार्टी की सरकार ने कश्यप समाज की आरक्षण की मांग को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक दल कश्यप समाज की अनुसूचित जाति के आरक्षण की मांग को पूरा करेगा, कश्यप समाज आगामी विधानसभा चुनाव में उसी पार्टी का समर्थन करेगा। इस दौरान निर्मल कश्यप, नीतीश कश्यप, देवेंद्र कश्यप, जयभगवान कश्यप, सोहनलाल कश्यप, रवि कश्यप, संदीप कश्यप, गौतम कश्यप, सोनू अलीगढ़, मोनू कश्यप उत्तराखंड, अभि कश्यप नोएडा, महेश कश्यप मेरठ, रजत कश्यप शामली, अशोक कश्यप आदि मौजूद रहे।
