करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या की सीबीआई जांच कराने को सौंपा ज्ञापन

करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या की सीबीआई जांच कराने को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर रोष जताते राष्ट्रीय करनी सेना के पदाधिकारी।

सहारनपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर दोषियों को पकड़कर अविलम्ब फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष ठा. विपिन सिंह पुंडीर के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपकर रोष व्यक्त किया।

जिलाध्यक्ष ठा. विपिन सिंह पुंडीर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की राजस्थान के जयपुर में गोली मारकर निर्मम हत्या की गई है जो निंदनीय है। इससे क्षत्रिय समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने दोषियों को शीघ्र से शीघ्र पकड़कर फांसी की सजा दिलाने तथा पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की ताकि यह पता चल सके कि इस साजिश में कौन-कौन लोग शामिल हैं और सुखदेव की मौत से किस-किसको फायदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि यदि 48 घंटे के भीतर इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो राजपूत समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान मोंटू राणा, आसिफ राणा, विक्रांत जंधेड़ी, भानूप्रताप, विक्रांत सैनपुर, ठा. अजब सिंह, विनोद राणा, अंकित राणा, भूषण राणा, जयकिशन राणा, विजय जंधेड़ी, अनुज तल्हेड़ी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।